नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिवंगत पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। केजरीवाल ने पत्र में लिखा कि हम इस साल आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं। सुंदरलाल बहुगुणा ने महात्मा गांधी की प्रेरणा से अपना बचपन आजादी की लड़ाई में बिताया। आजादी के बाद उन्होंने अपना पूरा जीवन पर्यावरण की सुरक्षा के लिए समर्पित कर दिया।
सुंदरलाल बहुगुणा जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। आजादी के 75वें साल में दिल्ली सरकार का अनुरोध है कि सुंदरलाल बहुगुणा को मरणोपरांत भारत रत्न दिया जाए।
इससे पहले गुरुवार को सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पर्यावरणविद स्व. सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न से सम्मानित करने की अपील की है। उन्होंने इस निमित्त प्रधानमंत्री को पत्र लिखने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व को भारत रत्न से सम्मानित करेंगे तो देश के बच्चे-बच्चे तक उनका संदेश पहुंचेगा।
केजरीवाल ने बहुगुणा की स्मृति में बृहस्पतिवार को दिल्ली विधानसभा परिसर में पौधारोपण कर उनके चित्र का अनावरण किया। इस अवसर पर सीएम ने बहुगुणा के पुत्र राजीव और प्रदीप को स्मृति चिह्न् और शाल भेंट कर सम्मानित भी किया। साथ ही उनके परिवार को सम्मान स्वरूप एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया।
केजरीवाल ने कहा कि बहुगुणा के जीवन का एक-एक क्षण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा। वह न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे विश्व के लिए प्रेरणा के स्नोत थे। वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में स्व. बहुगुणा का चित्र उन सभी लोगों के साथ लगा है, जिन्होंने भारत को आदर्श बनाने में काम किया है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने भी बहुगुणा के योगदान को याद किया।