नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में स्कूल खोलने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने तीसरी लहर की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि यहां स्कूल अभी नहीं खोले जाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने टीकाकरण पर काफी बल दिया.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”अंतरराष्ट्रीय स्तर से मिल रही जानकारियों से पता चलता है कि कोविड 19 की तीसरी लहर भी आने वाली है. ऐसे में टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक सरकार कोई खतरा नहीं लेना चाहती है.”
कोरोना के मामलों में कमी
बता दें कि सख्ती के बाद राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में काफी कमी आई है. दिल्ली सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द इस वायरस को काबू में किया जाए. वहीं, प्रशासन की कोशिश है कि लोग ज्यादा से ज्यादा कोविड नियमों का पालन करें.
विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा समय में भले ही कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या घट गई है लेकिन अगर नियमों के पालन में कोताही होती है तो तीसरी लहर तरुंत आ सकती है.
थर्ड वेब के लिए तैयारियां तेज
कोरोना के संभावित तीसरी लहर से पार पाने के लिए दिल्ली में कई स्तरों पर तैयारियां की जा रही हैं. सरकार और प्रशासन की ओर से हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं जिससे की कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बल मिले.
इस बीच दिल्ली में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 88 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं. बीते एक दिन में कोरोना के एक मरीज की मौत हो गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal