Flipkart पर Google Nest Mini ऑफर फिर से आ गया है. आप Google Nest Mini को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से मात्र 1 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्ट-स्पीकर की ओरिजिनल कीमत 2,999 रुपये Flipkart पर है. लेकिन इसे 1 रुपये में भी खरीदा जा सकता है.
Flipkart से Google Nest Mini को 1 रुपये में खरीदने के लिए आपको Pixel 4a स्मार्टफोन खरीदना होगा. Nest Mini काफी पॉपुलर स्मार्ट स्पीकर है जिसे Google बेचता है. ये काफी अफोर्डेबल प्राइस पर छोटे फॉर्म फैक्टर में आता है.
अगर आप स्मार्ट स्पीकर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इसे फ्री में ले सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध इस डील में Google Pixel 4a पर ज्यादा फोकस है. इस स्मार्टफोन को 31,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके साथ Nest Mini को एक रुपये ज्यादा दे कर खरीदा जा सकता है.
आप Pixel 4a पर 5 परसेंट का डिस्काउंट ले सकते हैं. इसके लिए आपको Flipkart Axis Bank कार्ड से पेमेंट करना होगा. इसके साथ एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. बायर्स को पुराने स्मार्टफोन एक्सचेंज करने के बदले 15,300 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Pixel 4a को भारत में 31,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इस कीमत पर इसके 6GB रैम वेरिएंट को लॉन्च किया गया था. Flipkart Big Saving days सेल के दौरान इसे 25,999 रुपये में बेचा जा रहा था. अब ये अपने ओरिजिनल कीमत पर उपलब्ध है.
Pixel 4a के साथ गूगल कोई डिस्काउंट ऑफर नहीं कर रहा है लेकिन ये इसके साथ 2,999 रुपये के स्मार्ट स्पीकर को लगभग फ्री में ऑफर कर रहा है. Google Pixel 4a में 5.81-इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसमें Snapdragon 730G प्रोसेसर और 12.2 मेगापिक्सल डुअल पिक्सल फेज डिटेक्शन रियर कैमरा दिया गया है.