लुधियाना, महानगर के फील्डगंज प्रेम नगर इलाके में वीरवार दोपहर दो गुट भिड़ गए। मामला घरेलू विवाद से जुड़ा है। युवक के ससुराल वाले उसके पिता के साथ मारपीट करने के बाद पत्नी को जबरी अपने साथ ले गए थे। इसके बाद, दोनों ओर से जमकर ईंटें-पत्थर और बोतलें चली। हमले में तीन लोगों के घायल होने का समाचार है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमले के बारे में जानकारी देते हुए मुस्तवाज इलाके के रहने वाले अमृतपाल सिंह ने बताया कि उनकी तीन साल पहले प्रेम नगर फील्डगंज इलाके की रहने वाली सिमरन के साथ शादी हुई थी। उनकी एक बेटी भी है। बुधवार को उसके घर पर सुसराल से आए पत्नी के रिश्तेदार जबरदस्ती पत्नी को लेकर चले गए।

वीरवार सुबह उनके पिता कंवलपाल सिंह उनके नाना के घर प्रेम नगर में मौजूद थे की मेरी पत्नी के भाइयो ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पिता की पगड़ी भी उतार दी गई। थाना डिवीजन नं. 2 के प्रभारी एसीपी वरियाम सिंह ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal