नई दिल्ली: पंजाब सरकार ने कोरोना लॉकडाउन को 15 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि इस बार सरकार ने लोगों कुछ रियायतें भी दी हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि अब दुकानों को शाम 6 बजे तक खोलने की इजाज़त होगी और प्राइवेट दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे.

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वीकडेज़ पर नाइट कर्फ्यू पहले की तरह शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. इसके अलावा रविवार को रेगुलर कर्फ्यू जारी रहेगा.
रविवार को कोरोना के कितने केस आए?
पंजाब में रविवार को 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 65 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 15,076 हो गई, जबकि संक्रमण के 1,593 नए मामले सामने आने के साथ ही मृतकों की तादाद 5,79,560 तक पहुंच गई है.
पंजाब के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में एक्टिव मरीजो़ं की संख्या शनिवार को 24,454 थी, जो रविवार को 22,160 हो गई है. 3,790 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 5,42,324 हो गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal