एक दिन की राहत के बाद आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए रेट

एक दिन की राहत के बाद आज फिर देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल में 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 95.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.95 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

मुंबई में आज पेट्रोल 101.25 रुपये और डीजल 93.10 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 95.02 रुपये और डीजल 88.80 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 90.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, देश के 135 जिलों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये से ज्यादा पर पहुंच गया है. इस साल पेट्रोल की कीमतें 13 फीसदी तक बढ़ी है.

मई में पेट्रोल, डीजल की बिक्री में 17% गिरावट
कोरोना वायरस संक्रमण की खतरनाक दूसरी लहर को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के कारण मांग प्रभावित होने से मई में पेट्रोल और डीजल की बिक्री में, एक महीने पहले की तुलना में करीब 17 फीसदी गिरावट दर्ज की गई. आंकड़ों के अनुसार, पेट्रोल की बिक्री मई में गिरकर 17.9 लाख टन रह गई, जो पिछले एक साल का सबसे निम्न स्तर है. हालांकि, पिछले साल मई के मुकाबले यह खपत लगभग 13 फीसदी अधिक रही, यह कोविड के पहले ​​​​के 24.9 लाख टन के स्तर से 28 फीसदी कम रही.

देश में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाले तेल (डीजल) की मांग मई 2021 में गिरकर 48.9 लाख टन रह गई, जो इससे पिछले महीने से 17 फीसदी और मई 2019 के मुकाबले 30 फीसदी कम रही है. मई 2021 में रसोई गैस सिलेंडर की बिक्री मात्रा साल-दर-साल छह फीसदी घटकर 21.6 लाख टन रही, लेकिन यह मई 2019 में बेचे गए 20.3 लाख टन की तुलना में छह फीसदी अधिक थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com