चुनाव स्पेशल: मायावती ने लगाया बड़ा आरोप, वोटिंग मशीनों में थी गड़बड़ी इसलिए जीती भाजपा

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनावों की मतगणना के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया। चुनावों में अपनी पार्टी की करारी हार के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भाजपा ने वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी कर जीत हासिल की है। उन्होंने दोबारा चुनाव कराने की अपील की है।

ताज़ा खबर: भाजपा के इस बड़े नेता की हार्ट अटैक से हुई मौत, देश मचा हडकंपचुनाव स्पेशल: मायावती ने लगाया बड़ा आरोप, वोटिंग मशीनों में थी गड़बड़ी इसलिए जीती भाजपाबकौल माया, मेरे पास रिपोर्ट हैं कि मतदाताओं ने बसपा या सपा को वोट देने के लिए वोटिंग मशीन का बटन दबाया तो भी वोट भाजपा को ही गया। आखिर मुस्लिम क्षेत्रों में भाजपा की जीत कैसे हो सकती है?

मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को चेतावनी दी कि वे मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे और पुरानी व्यवस्था से चुनाव कराए, जहां लोग मतपेटियों में वोट डालते थे।

कुछ लोगों को बुआ याद आ गईं, और अब परिणाम के बाद नानी याद आयेगी-केशव मौर्य

बसपा सुप्रीमो ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए अन्य पार्टियों से भी आह्वान किया कि वे उनके साथ आए।

माया ने आरोप लगाया कि भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है। ईवीएम से लोगों का विश्वास उठ गया है। बसपा के लोग कह रह हैं कि हमने भाजपा प्रत्याशियों को वोट दिया ही नहीं, तो उन्हें कैसे चला गया?

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा ही चला तो 2019 में भी भाजपा की ही सरकार बनेगी, इसलिए इसे समय रहते रोका जाना चाहिए। मायावती की नजर में यूपी और उत्तराखंड के नतीजे चौंकाने वाले हैं। इनकी जांच होना चाहिए। भाजपा ने साजिशन इन दो राज्यों में धांधली की, वहीं छोटे राज्यों में निष्पक्ष चुनाव हुए हैं, जहां भाजपा की स्थिति बहुत खराब रही है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com