गर्मियों की छुट्टियों में वैष्णों देवी के दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। रेलवे ने एक ऐसा एलान किया है जिसके बाद वैष्णों देवी के दर्शन के लिए आने वाले कई यात्रियों को एक बड़ी सुविधा मिल जायेगी। वैष्णों देवी के दर्शन के लिए आने वालों के लिए आने वाले समय में रेल रिजर्वेशन या यात्रा के प्लानिंग में सीट न मिलने की समस्या से निजात के लिए एक बड़ा एलान हुआ है।
आज का पंचांग: 4 फरवरी दिन शनिवार जानिए आज किस पर कृपा करेंगे शनिदेव
बुधवार के दिन करें ये उपाय गणेश जी करेंगे सभी दु:ख दूर
ऐसे में रेलवे के इस एलान का फायदा सबसे ज्यादा उन लोगों को होना है जो कि फरवरी से जून के बीच वैष्णों देवी के दर्शन के लिए आने वाले हैं। रेलवे की ओर से सुविधा सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी के फेरों में वृद्धि की गई है। गाड़ी संख्या 82651 यशवंतपुर से चलकर कटड़ा रेलवे स्टेशन तक प्रत्येक शनिवार को चलती है, जो अब 24 जून तक चलेगी। इस दौरान यह कुल 17 फेरे लगाएगी।वहीं गाड़ी संख्या 82652 कटड़ा रेलवे स्टेशन से चलकर यशवंतपुर तक हर मंगलवार को चलती है। इसका आखिरी फेरा 28 फरवरी था, जिसे बढ़ाकर 27 जून तक कर दिया गया है। ऐसे में फेरे बढ़ने की स्थिति में गर्मियों के सीजन में ट्रेनों में सीट की किल्लत से परेशान यात्रियों को रिजर्वेशन की समस्या से निजात मिल सकेगा।