लॉस एंजेलिस : गायिका केटी पेरी और अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम की राहें एक साल के रिश्ते के बाद एक-दूसरे से अलग हो गई है। केटी और ऑरलैंडो अलग हो गए हैं।
तलाक के बाद नए सिरे से जिंदगी शुरू करना चाहती है क्रिस्टीना
वेबसाइट ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट ने पेरी और ब्लूम के प्रवक्ताओं के हवाले से कहा , “इससे पहले की अफवाहें और झूठी कहानियां फैले। हम यह पुष्टि करना चाहते हैं कि ऑरलैंडो और केटी अपने-अपने जीवन में व्यस्त हैं।”
क्या फरहा ने करवाया है बट इम्प्लांट
उन्होंने पिछली बार 26 फरवरी को ऑस्कर के बाद हुई पार्टी में साथ-साथ देखा गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal