घर के लिए खरीदना है नया स्मार्ट टीवी, बजट है कम, तो ये ऑप्शन बनेंगे आपकी पहली पसंद

 भारतीय इलेक्ट्रॉनिक बाजार में स्मार्टफोन के साथ अब स्मार्ट टीवी को लेकर प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ गई है। आए दिन नए-नए स्मार्ट टीवी लॉन्च होते रहते हैं, जिनमें वो फीचर्स दिए जा रहे हैं, जो पहले केवल प्रीमियम रेंज वाले टीवी में दिए जाते थे। अगर आप अपने लिए नया टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा स्मार्ट टीवी लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 14,000 रुपये से कम है। आइए इन स्मार्ट टीवी पर डालते हैं एक नजर…

Kodak HD Ready LED Smart TV

यह स्मार्ट टीवी 11,499 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है। फीचर की बात करें तो इस स्मार्ट टीवी में Netflix और यूट्यूब जैसे ओटीटी ऐप का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा स्मार्ट टीवी में 32 इंच के डिस्प्ले के साथ-साथ दमदार स्पीकर और कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

iFFALCON LED Smart Android TV 

इस टीवी को 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह टीवी गूगल असिस्टेंट के साथ आता है। इस टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले है और इसमें दमदार साउंड के लिए दो स्पीकर दिए गए हैं। इसके साथ ही यूजर्स को टीवी में डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे ओटीटी ऐप का एक्सेस मिलेगा। 

RGL HD Ready LED Smart TV 

यह स्मार्ट टीवी 12,790 रुपये के प्राइस टैग के साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही टीवी में दो स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को टीवी में अमेजन प्राइम और यूट्यूब का एक्सेस मिलेगा।

Infinix X1

इनफिनिक्स का यह लेटेस्ट स्मार्ट टीवी में से एक है। इस टीवी को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह टीवी Eye केयर तकनीक के साथ आता है। इस टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले है। साथ ही इसमें अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब का एक्सेस दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इनफिनिक्स एक्स 1 टीवी में 1GB रैम और 8GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

Thomson 9A 

यह स्मार्ट टीवी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इस टीवी को मात्र 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Thomson 9A टीवी में 32 इंच का एचडी Ready LED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को टीवी में गूगल असिस्टेंट और इन-बिल्ट क्रोमकास्ट के साथ 24 वॉट पावर वाला स्पीकर मिलेगा। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्ट टीवी में अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब का एक्सेस दिया गया है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com