Redmi K40 सीरीज के दो शानदार स्मार्टफोन को जल्द लॉन्चिंग होगी। Redmi प्रोडक्ट डायरेक्टर Wang Teng Thomas took ने इसका खुलासा किया है। चीनी सोशल नेटवर्क साइट Weibo फोन के बारे में जानकारी दर्ज की गई है। Redmi k40 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Redmi k40 और Redmi k40 Pro को लॉन्च किया जाएगा। Redmi K40 सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन में लेटेस्ट Snapdragon 888 का सपोर्ट दिया गया है। यह Redmi K40 सीरीज का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें SD888 का सपोर्ट दिया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी की तरफ से फोन के Redmi k40 सीरीज के vanilla मॉडल को लॉन्च किया जा सकता है। जो MediaTek चिपसेट या फिर Qualcomm Snapdragon 7 सीरीज sm7350 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो Redmi K40 Pro स्मार्टफोन में 50MP Sony IMX766 सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। इसी तरह के सेंसर का इस्तेमाल Oppo Reno 5 Pro+ स्मार्टफोन में किया गया है। स्मार्टफोन मेकर की रिपोर्ट के मुताबिक Redmi K40 सीरीज को 2,999 yuan की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। यह कीमत Redmi K40 सीरीज के बेस वेरिएंट की होगी। इसके अलावा एक अन्य प्रीमियर ऑप्शन को ज्यादा रैम और स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Remi K30 Pro Zoom एडिशन स्पेसिफिकेशन्स
एक अन्य लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन को Redmi K30 Pro और Remi K30 Pro Zoom एडिशन को लॉन्च किया जा सकता है। Zoom वेरिएंट में शानदार कैमरा वर्क मिलेगा। फोन में काफी उन्नत फ्लैट डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। पावरबैकअप के लिए 4,000mAh की बड़ी बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। वही सेल्फी और फोटोग्राफी के लिए पंचहोल डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा, जो कमाल के रिफ्रेश्ड के साथ आएगा। फोन में चार्जिंग के लिए USB टाइप सी चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। वही कॉलिंग और म्यूजिंक के लिए 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है।