अभिनेत्री पामेला एंडरसन को चाहने वालों की फेहरिस्त यूँ तो बेहद लंबी हैं। अब इस लिस्ट में एक और नया नाम जुड़ गया है। यह नाम कोई और नहीं बल्कि विकिलीक्स के संस्थापक जुलियन असांज है। असांज का कहना है कि अभिनेत्री पामेला एंडरसन उन्हें बेहद अच्छी लगती है। गौरतलब है कि काफी समय से असांज और पामेला के बीच रोमांस की खबर थी।
ऑस्कर 2017 : ‘मूनलाइट’ चुनी गई ‘बेस्ट फिल्म’, जानिए विजेताओं के नाम
डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके की खबर के मुताबिक, जूलियन असांज ने हाल ही में एक रेडियो इंटरव्यू दिया है। अपने इस रेडियो इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें पामेला पसंद है और वह बेहद आकर्षक और खूबसूरत हैं।
ऑस्कर समारोह में छाया 8 साल का ये भारतीय कलाकार
असांज यहीं रुके उन्होंने पामेला की तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने आगे कहा कि वह मानसिक तौर पर बेहद सहज हैं। मेरा मतलब, मैं उन्हें पसंद करता हूं। मैं ज्यादा गहराई में नहीं जाना चाहता।
गौरतलब है कि असांज और एंडरसन की रोमांस की खबरें एंडरसन के लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में जाने के बाद से आनी शुरू हुई। इसके पहले पामेला भी कह चुकी है कि उन्हें असांज के साथ वक्त बिताना अच्छा लगता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal