न्यूयॉर्क: अब अगर आपने अपने ट्वीट में असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया या नफरत फैलाने वाली टिप्पणी की तो आपका ट्विटर अकाउंट लॉक हो जाएगा। दरअसल, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने पोस्ट में गाली और असभ्य भाषा का प्रयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी की है।
दिल में हो चाहे जैसा भी डर, एक बटन दबाते ही होगा छूमंतर
ट्विटर ने अब ऐसे लोगों का अकाउंट लॉक करना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने वाली महिला का अकाउंट लॉक किया है।
156 रुपये का 4G स्मार्टफोन, 28 फरवरी तक ऐसे कर सकते हैं बुकिंग!
ट्विटर की ओर से जारी बयान के अनुसार अकाउंट लॉक करने का यह काम अशालीन भाषा को लोगों तक आने से रोकने के लिए उठाया गया है। कंपनी के मुताबिक, साइट पर लगा फिल्टर अकाउंट के प्रकार के हिसाब से काम नहीं करता है। किसी भी अकाउंट से लगातार अशालीन शब्द पोस्ट होने पर वह लॉक हो जाएगा। ट्विटर ने इस दिशा में फिलहाल नए फीचर लांच किए हैं, जिसमें घटिया ट्वीट खुद ब खुद गायब हो जाते हैं।