आपने घर में कई तरह के रायते जैसे- लौकी का रायता, प्याज का रायता, पाईन एप्पल रायता बनाया होगा. लेकिन शायद ही तुमने अंगूर रायता बनाया और खाया हो. चलिए आज हम आपको अंगूर रायते की रेसिपी बताते है, अगली बार आप भी घर में करें ट्राई.
सामाग्री
फैट फ्री दही-250 ग्राम
अंगूर के दाने-एक छोटी कटोरी
बादाम – 8-10
पिसी चीनी- 1 टीस्पून
काला नमक- ¼ टीस्पून
काली मिर्च पाउडर – ¼ टीस्पून
विधि-
आधे अंगूर को मिक्सी में क्रश कर लें.
4 बादाम बारीक काट लें.
दही को फेंटकर क्रश्ड अंगूर, कटे बादाम, नमक, चीनी, काली मिर्च मिलाएं.
फ्रिज में ठंडा करके अंगूर और बादाम से सजाकर सर्व करें.