ऐसा मंदिर जहां दरवाजे से ही लौट जाते हैं भक्त, लेकिन मुराद होती है पूरी

मंदिर आस्था के केंद्र होते हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के भरमौर में मौजूद मंदिर डर का कारण है। दिलचस्प बात यह है कि फिर भी लोगों की मुराद पूरी होती है। दरअसल भक्त यहां आते हैं। दरवाजे से ही अपनी मन्नत मांगते हैं, और चले जाते हैं।

इस ऐतिहासिक जगह पर एक नहीं, नदी से निकलते हैं हजारों शिवलिंग !

ऐसा मंदिर जहां दरवाजे से ही लौट जाते हैं भक्त, लेकिन मुराद होती है पूरी आस्था की शक्ति इतनी अधिक होती है। कि दरवाजे से ही भगवान अपनी भक्त की मुराद सुन लेते हैं। दरअसल, भक्त ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि यह मंदिर यमराज का है। यमराज मृत्यु के देवता हैं।
 

शिवरात्रि को बिल्वपत्र और जल से शिव पूजन करते समय ध्यान रखें ये मंत्र….

इस मंदिर में ही एक खाली कमरा है। मान्यता है यह कमरा चित्रगुप्त का है। जो यमराज के साथ रहते हैं, और लोगों के पाप-पुण्य का लेखा जोखा करते हैं।

 
अजीबोगरीब मान्यता
 
लोगों की आस्था से जुड़े इस मंदिर में मान्यता है कि यहां जब किसी की मौत हो जाती है, तो यमदूत उस व्यक्ति की आत्मा को सबसे पहले यहां लाते हैं। उसके कर्मों के अनुसार उसका हिसाब होता है और फिर उसे सजा दी जाती है। यही कारण है कि इस मंदिर में आने से लोग कतराते हैं।
 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com