किसान आंदोलन के बीच एनसीपी नेता शरद पवार और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मुलाकात हुई है। यह जानकारी सूत्र द्वारा दी गई है।एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सफाई देते हुए कहा, ‘मैंने कहा था कि एपीएमसी को कुछ सुधारों की जरूरत है।

एपीएमसी अधिनियम सुधारों के साथ जारी रहना चाहिए। इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैंने पत्र लिखा था। लेकिन उनके तीन अधिनियमों में एपीएमसी का उल्लेख नहीं है।
वे सिर्फ ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें महत्व देने की जरूरत नहीं है। कल अलग-अलग राजनैतिक दलों के 5-6 लोग सामूहिक बैठक और चर्चा करने के बाद शाम पांच बजे राष्ट्रपि स मुलाकात करेंगे।
हम उनके समक्ष अपना सामूहिक रुख पेश करेंगे। बता दें कि भाजपा का कहना है कि पवार ने पहले किसान कानूनों का समर्थन किया था और अब वे इसका विरोध कर रहे हैं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal