पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ के दर पर पहुंच चुके हैं और पूजा-अर्चना शुरू हो गई है। प्रोटोकॉल के समय के अनुसार, पीएम ललिताघाट पहुचेंगे, वहां से कॉरिडोर होते हुए विश्वनाथ मंदिर में 5 ब्राह्मणों द्वारा षोडशोपचार पूजन करेंगे।

कॉरिडोर भ्रमण और प्रोजेक्ट के जरिए कॉरिडोर देखेंगे। सुरक्षा को देखते हुए साभी पुजारियों का कोविड टेस्ट हुआ है। कॉरिडोर सील कर दिया गया है। घाट के रास्ते किसी को कॉरिडोर में आने की अनुमति नहीं है।
बाबा विश्वनाथ के पूजन में सामग्री फूल, दूध, दही, शहद, चंदन, रोड़ी सुपारी फल, मेवा आदि होग। प्रधानमंत्री के प्रसाद में रुदाक्ष की माला, बेलपत्र, भस्मी, बाबा का चित्र, दुपट्टा होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal