इन्स्टाग्राम यूजर्स को जल्द मिलेगा Keyword search ऑप्शन, सर्चिंग में हो जाएगी सरल

Facebook ओन्ड Instagram की तरफ से keyword search ऑप्शन को लॉन्च कर दिया गया है। फिलहाल यह सुविधा शुरुआती तौर पर 6 देशों में मिलगी। लेकिन कंपनी जल्द बाकी देशों में भी Keyword Search ऑप्शन को लॉन्च कर सकती है। जिन देशों के लिए keyword search ऑप्शन को लॉन्च किया गया है, उसमें यूके, यूएस, आयरलैंड और कनाडा जैसे देश शामिल हैं। इन सभी 6 देशों के यूजर keywords सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल कर पाएंगे।

भारत में कब लॉन्च होगा keyword search ऑप्शन

वही भारतीय यूजर को हैशटैग के जरिए ही सर्च करना होगा। ऐसा इसलिए है, क्योंकि भारत समेत कई देशों में Instagram keyword Search ऑप्शन को अभी लॉन्च नही किया गया है। हालांकि कंपनी जल्द भारतीय मार्केट में Keyword Search ऑप्शन को लॉन्च कर सकती है। हालांकि Instagram की तरफ से इस मामले में कोई ऑफिशियली बयान नही जारी किया गया है। 

क्या होगा फायदा 

Instagram पर अभी तक कुछ भी सर्च करने के लिए हैशटैग का इस्तेमाल होता था। मतलब अगर आप new delhi सर्च करना चाहते हैं, तो आपको #NewDelhi लिखना होगा। लेकिन नई सेटिंग के बाद आप सर्च बार में केवल New delhi लिखकर ही सटीक नतीजे हासिल कर सकेंगे। मतलब अब आपको किसी चीज को सर्च करने के लिए करेक्ट हैशटैग की जरूरत नही होगी। नए सर्च ऑप्शन के लिए कंपनी मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करेगी। 

जल्द आएगा Guide फीचर 

Instagram keyword Search ऑप्शन के अलावा कंपनी अपने सभी यूजर्स के लिए Guide फीचर का तेजी से विस्तार कर सकती है। Instagram Guide को इस साल के शुरुआत में लॉन्च किया गया था। यह फीचर सभी यूजर्स को प्लेस, पोस्ट और अन्य चीजों का नाम सजेस्ट करती है।जब आप Guide ऑप्शन पर टैप करते हैं, तो आपको क्रिएटर्स के वीडियो और पोस्ट दिखते हैं।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com