Vivo V20 SE अल्ट्रा स्लिक डिजाइन के साथ 24 सितंबर को होगा, कंपनी ने किया खुलासा

Vivo V20 SE के लॉन्च डेट का खुलासा करते ही कंपनी ने स्पष्ट कर दिया है कि यह स्मार्टफोन 24 सितंबर को बाजार में दस्तक देगा। यह स्मार्टफोन Vivo V20 सीरीज के तहत लॉन्च किया जाएगा। जिसमें Vivo V20 और Vivo V20 Pro  भी शामिल हैं। लेकिन लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी की मलेशियाई वेबसाइट पर जारी किए गए पोस्टर में लॉन्ट डेट के साथ ही अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ खास फीचर्स का भी खुलासा किया गया है। फिलहाल इस स्मार्टफोन को मलेशिया में ही लॉन्च किया जाएगा और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसके लॉन्च को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार Vivo V20 SE मलेशिया में 24 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही सामने आए टीजर में यह भी खुलासा किया गया है कि Vivo V20 SE कंपनी अल्ट्रा स्लीक डिजाइन वाला स्मार्टफोन होगा। इसमें सुपर नाइट मोड और फ्लैशचार्ज तकनीक का उपयोग किया गया है। हालांकि, इसके अलावा फीचर्स से जुड़ी कोई अन्य जानकारी शेयर नहीं की गई है। लेकिन पिछले दिनों कंपनी की सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका ब्लैक कलर वेरिएंट शो किया गया था जिसमें फोन का बैक पैनल पर स्पष्ट ​तौर पर दिखाया गया। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

पिछले दिनों सामने आई लीक्स के मुताबिक Vivo V20 SE को Snapdragon 665 प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा Vivo V20 और Vivo V20 SE स्मार्टफोन में यूजर्स को 44MP का फ्रंट कैमरा और 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध हो सकता है। इसके अलावा Vivo V20 SE में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। बता दें कि यह स्मार्टफोन NBTC, TKDN, SDPPI और Geekbench जैसी सर्टिफिकेशन साइट्स पर ​स्पॉट किया जा चुका है।

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com