Apple Deal of the Day: iPhone 11 खरीदने का आज सबसे शानदार मौका, मिल रहा भारी डिस्काउंट ऑफर

Apple Deal of the Day: iPhone खरीदने की चाहत रखने वाले के राह में बजट एक बड़ा रोड़ा बनकर सामने आ जाता है। लेकिन Amazon की Deal of the Day ऑफर में iphone खरीदने की बाधा को कुछ हद तक दूर किया जा सकता है। दरअसल Amazon की तरफ से आज यानी 8 सितंबर रात 12 बजे तक के लिए डील निकाली गई है। यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर होगा, जिसमें iphone 11 की खरीद पर 3,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

ऑफर 

कंपनी का दावा है कि Amazon की डील में ग्राहक 4,301 रुपए की बचत हो सकेगी। साथ ही फोन को 3,013 रुपए की मंथली EMI पर खरीदने का विकल्प होगा। साथ ही iphone 11 की खरीद पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 12,000 रुपए की छूट दी जा रही है। इसके अलावा prime मेंबर  Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड 5 फीसदी कैशबैक का लुत्फ उठा पाएंगे। वही नॉन प्राइम मेंबर को iPhone 11 खरीदने पर केवल 3 फीसदी कैशबैक मिलेगा।  बता दें कि iPhone 11 की शुरुआती कीमत 63,999 रुपए है।

कीमत 

Amazon deal of the Day ऑफर में iphone 11 का 64GB वेरिएंट 63,999  रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। वही 128GB मॉडल की 67,900 में खरीदारी कर पाएंगे, जबकि टॉप एंड 256GB वाला मॉडल 76,900 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। iphone 11 स्मार्टफोन 6 कलर ऑप्शन व्हाइट, ब्लैक, रेड, ग्रीन, पर्पल और येलो में आएगा।

iPhone 11 के स्पेसिफिकेशन्स

iPhone 11 में 6.1-इंच का लिक्विट रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Apple के नए A13 बॉयोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है और इसे लेटेस्ट iOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है। iPhone 11 के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 12 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ ही 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड सेंसर भी दिया गया है। इसमें f/2.4 के अपर्चर वाला सेंसर इस्तेमाल किया गया है, जिसका फील्ड ऑफ व्यू 120 डिग्री दिया गया है। फोन के रियर कैमरे में Smart HDR, इंप्रूव्ड नाइट मोड, इन्हांस्ड प्रोट्रेट मोड और 60fps के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलेगी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com