Flipkart पर मोबाइल्स बोनांजा सेल का आयोजन किया गया था. आज शुक्रवार को सेल का आखिरी दिन है. इस दौरान सेल में ग्राहकों को ऐपल, रियलमी, सैमसंग और शाओमी जैसी कई बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. फिलहाल हम यहां आपको रियलमी और शाओमी के स्मार्टफोन्स पर मिल रहे बेस्ट डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
Redmi K20 के 6GB/128GB वेरिएंट को यहां 24,999 रुपये की जगह 19,999 रुपये में सेल में उपलब्ध कराया गया है. वहीं दूसरी तरफ Redmi K20 Pro के बेस वेरिएंट की बिक्री 28,999 रुपये की जगह 22,999 रुपये में की जा रही है.
इसी तरह Redmi 8 के 4GB/64GB वेरिएंट की बिक्री 9,999 रुपये में की जा रही है. साथ ही कंपनी के सब ब्रांड पोको के X2 की बिक्री 17,499 रुपये में की जा रही है.
रियलमी के डिवाइसेज के बारे में बात करें तो Realme 6 को यहां 14,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. साथ ही पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर ग्राहक 1,000 रुपये की छूट और प्राप्त कर सकते हैं.
कंपनी का Realme X2 Pro स्मार्टफोन 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत और Realme 6i 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.
अंत में Realme X50 Pro 5G की बात करें तो ये 38,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया गया है. ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत 3,000 रुपये का एडिशन डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही रियलमी X3 सीरीज 24,999 रुपये में उपलब्ध है.