आप सभी जूता तो पहनते ही होंगे. वैसे आप जब नए जूते खरीदते होंगे तो आपको उसके साथ एक सफेद रंग की छोटी सी पुड़िया दी जाती है. जी हाँ, आप सभी ने उस पुड़िया को तो देखा ही होगा. वैसे तो अक्सर लोग इस पुड़िया को रखते नहीं है बल्कि फेंक देते हैं. लेकिन अब आप इसे नहीं फेकेंगे. जी दरअसल ऐसा हम इस वजह से कह रहे हैं क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस छोटी सी पुड़िया के लाभ. जी दरअसल पहले तो हम आपको बता दें कि इसे सिलिका जेल कहते हैं और इस सिलिका जेल के पैकेट में लिखा होता है “DO NOT EAT” वैसे इसे देखने के बाद वैसे ही परिजन खुद भी डर जाते हैं (जो की स्वाभाविक है). हम सभी जानते हैं परिजन अपने बच्चों को भी इससे दूर रखने के लिए सिलिका जेल को तुरंत कूड़े में फेंक देते हैं लेकिन इसके बड़े फायदे हैं जो हम आपको बताते हैं.
लाभ –
1- जी दरअसल नमी सोखने वाले इस पदार्थ को आप अपनी फाइल और दस्तावेज़ों में रख सकते हैं. कहा जाता है ऐसा करने से उनमें सीलन नहीं आ पाती है.
2- आप नहीं जानते होंगे जब मोबाइल ( mobile phones ) पानी में गिर जाता है या बारिश में भीग जाता है तो आप तुरंत अपने मोबाइल की बैटरी निकालकर उसे पोछकर उसे एक पैकेट में सिलिका के पैकेट्स के साथ रख सकते हैं. ऐसा करने से आपकी फोन की बैटरी की नमी तुरंत गायब हो जाएगी.
3- सिलिका को इलेक्ट्रॉनिक सामानों में भी रख सकते हैं क्योंकि इनमे नमी की वजह से जंग लगने का डर होता है.
4- ड्राई फ्रूट्स, मसालों या दाल, चना, बादाम जैसी चीजों को सूखा रखने के लिए और ज्यादा दिनों तक फ्रेश रखने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
5- पुरानी फोटो एल्बम में रखी फोटोग्राफ्स ख़राब हो जाती हैं तो आप अपनी फोटो एल्बम में सिलिका के पाउच रखस सकते हैं.