चीनी ऐप WeChat बैन का Apple को उठाना होगा भारी नुकसान, इतनी कम हो जाएगी iPhone शिपमेंट

चीनी ऐप WeChat के बैन का नुकसान स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple को उठाना पड़ सकता है। एक अनुमान के मुताबिक अगर WeChat ऐप को ग्लोबली App Store से हटाया जाता है, तो उस स्थिति में iPhone की शिपमेंट में सालाना तौर पर 25 से 30 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसका खुलासा रिसर्च एनालिस्ट Ming-Chi Kuo की रिपोर्ट से हुआ है।

चीन से हार्डवेयर सप्लाई पर पड़ सकता है असर 

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 6 अगस्त को एक एक्जीक्यूटिव आर्डर पर हस्ताक्षर करते हुए मैसेजिंग ऐप Wechat की ओनर कंपनी Tencent के अमेरिाक में होने वाले लेनदेन पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश अगले 45 दिनों में प्रभावी हो जाएगा। चीनी एंड्राइड के साथ ही iPhone ओनर Wechat का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। ऐसे में Wechat ऐप के बैन और उसे App store से हटाने का नुकसान Apple कंपनी को उठाना पड़ सकता है। Apple एनालिस्ट Ming-Chi-Kuo ने दलील दी है कि Wechat के वर्ल्ड वाइड बैन Apple के कारोबार को भारी नुकसान पहुचाएगा, क्योंकि चीन का मार्केट साइज काफी बड़ा है। हाालांकि Apple का नुकसान इस बात पर भी तय करेगा कि Apple की तरफ से App Store से WeChat ऐप को वर्ल्ड वाइड हटाया जाता है या फिर केवल अमेरिकी मार्केट में App store से Wechat ऐप को हटाया जाएगा। Kou ने चिंता जताई है कि अगर App store से Wechat ऐप को हटाया भी जाता है, तो इसका असर चीन से सप्लाई होने वाले Apple हार्डवेयर पर पड़ेगा। ऐसे में iPhone का प्रोडक्शन कम हो सकता है।

Wechat ऐप का चीन बड़ा मार्केट 

बता दें कि Wechat ऐप चीनी नागरिकों के लिए रोजाना की जरूरत बन गया है। चीनी Wechat का इस्तेमाल न सिर्फ मैसेजिंग के लिए करते हैं, बल्कि पेमेंट, ई-कॉमर्स, सोशल नेटवर्किंग, न्यूज रीडिंग जैसे कामों के लिए Wechat ऐप का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में रिसर्च के मुताबिक Wechat ऐप बैन होने से iPhone के शिपमेंट में 25 से 30 फीसदी गिरावट के साथ ही AirPods, iPad, Apple Watch और Mac की शिपमेंट में 15 से 25 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com