अगर आपको “लाल दुपट्टे वाली अपना नाम तो बता” गाना याद है तो आपको फिर ऋतू भी याद होगी। 90 के दशक में गोविंदा के गाने “लाल दुपट्टे वाली अपना नाम तो बता” इस गाने खूब धूम मचायी थी। “आँखे” फिल्म का ये गाना आज भी लोगों के जेहन में ताज़ा है। ऋतू ने शादी के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। उन्होंने अब TV सीरीज “24” से पर्दे पर वापसी कर ली है।
पहले वो जितनी hot थी, अब वो पहले से भी ज्यादा hot हो गईं हैं। अभी भी मिल रहें हैं फिल्मों के offer, लेकिन नहीं चाहतीं करना काम
modelling करने में है interest।