Microsoft-TikTok डील को लेकर काफी समय खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में सभी की नजर इस डील पर टिकी हुई है। वहीं इस डील की चर्चा के बीच Microsoft ने भारत के रीजनल भाषा के सोशल मीडिया ऐप ShareChat में लगभग 100 मिलियन डॉलर का निवेश कर दिया है। एंजेसी की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल वार्ता प्रारंभिक अवस्था में है। बता दें कि ShareChat अपने विस्तार के लिए नए सिरे से फंडिंग करने में जुटा हुआ है। ShareChat के पास देश में 140 मिलियन से अधिक मासिक एक्टिव उपयोगकर्ताओं का यूजर बेस है।
Microsoft से पहले Twitter भी ShareChat में 100 मिलियन डॉलर का निवेश कर चुका है। उस दौरान कंपनी की कीमत 650 मिलियन डॉलर यानि करीब 48 हजार करोड़ रुपये आंकी गई थी। ShareChat एक देसी ऐप है जो कि कुल 15 रीजनल भाषाओं में उपलब्ध है। इसमें हिंदी, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी, तेलेगु, तमिल, बंगाली, उड़िया, कन्नड़, असमिया, हरियाणवी, राजस्थानी, भोजपुरी और उर्दू शामिल हैं। यह ऐप यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय भी है।
ShareChat ने पिछले महीने कहा था कि उसके शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Moj ने लगभग एक हफ्ते में ही Google Play Store से पांच मिलियन डाउनलोड पार कर लिए हैं। इस ऐप को TikTok के बैन होने के बाद बाजार में उतारा गया था। रीजनल भाषा के इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने लागत कम करने के लिए Google Cloud में अपने इन्फ्रास्ट्रेक्चर को पूरी तरह से माइग्रेट कर दिया था। इस ऐप के एक्टिव यूजर्स का एक बड़ा हिस्सा tier-2 और tier-3 शहरों में है। इनमें से अधिकांश 2G नेटवर्क पर निर्भर है।