चीन की ग्रोथ पर ब्रेक, 26 साल के निचले स्तर पर पहुंचा GDP

CHINAविकास की रफ्तार का दंभ भरने वाले चीन को बड़ा झटका लगा है। चीन की विकास दर 26 साल में अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। 2016 में विकास दर गिरकर 6.7 फीसदी हो गई है।

चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो यानी NBS के आंकड़ों के मुताबिक 2016 की चौथी तिमाही में चीन की विकास दर 6.8 फीसदी रही। हालांकि तीसरी तिमाही की तुलना में इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई है। तीसरी तिमाही में चीन की विकास दर 6.7 फीसदी रही थी। हालांकि चीन सरकार ने साल 2016 के लिए आर्थिक विकास दर का अनुमान 6.5 से 7 फीसदी के बीच रखा था।

चीन में साल 2016 में कुल सकल घरेलू उत्पाद यानी GDP 74,410 अरब युआन (10,000 खरब डॉलर) रहा। इसमें 51.6 फीसदी सेवा क्षेत्र का योगदान रहा। औद्योगिक उत्पादन दर में भी गिरावट दर्ज की गई है। 2015 में उत्पादन वृद्धि दर 6.1 फीसदी थी जो घटकर 2016 में 6 फीसदी हो घई। इसके साथ ही पिछले साल खुदरा बिक्री 10.4 प्रतिशत रही, जो 2015 में 10.7 प्रतिशत थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com