रिलायंस देगा 1000 रुपये में ऐसे फोन, जिसमें फ्री होगी अनलिमिटेड वॉइस और विडियो कॉलिंग

reliance-jio_CJNM3ijरिलायंस जियो द्वारा 4जी इंटरनेट लॉन्च करने के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों अपने डाटा पैक के दामों में कटौती करनी पड़ी। लेकिन अब रिलायंस इंडस्ट्रीज़ 4G फीचर फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। VoLTE पर काम करने वाले इन डिवाइसेज के लॉन्च होने के बाद भारत में मोबाइल डिवाइसेज की नई कैटिगरी तैयार हो जाएगी। 

कंपनी की इस योजना से जुड़े लोगों का कहना है कि इन फीचर फोन्स के साथ अनलमिटेड वॉइस कॉलिंग, विडियो कॉलिंग और डिजिटल कॉन्टेंट मिलेगा। इन 4G फीचर फोन्स की कीमत 1000 रुपये के आसपास रह सकती है।

मुकेश अंबानी की कंपनी के ये फीचर फोन्स वॉइस ओवर LTE (VoLTE) टेक्नॉलजी पर काम करेंगे। इन्हें ग्रामीण और टियर-3 मार्केट्स के ग्राहकों के लिए टारगेट किया जाएगा, जो ज्यादातर फोन कॉल्स के लिए मोबाइल इस्तेमाल करते हैं।

‘जियो’ चाहता है कि देश में हर सेगमेंट पर पकड़ बनाए। ग्रामीण इलाकों को ध्यान में रखते हुए ही उसने VoLTE वाले फीचर फोन लाने का प्लान बनाया है। सूत्रों का कहना है कि इन डिवाइसेज को उन लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो पहली बार डेटा इस्तेमाल करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com