केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। पंचकूला रीजन का परीक्षा परिणाम 92.52 प्रतिशत रहा। कुछ ही देर मेें पंचकूला कार्यालय से विस्तृत परिणाम जारी कर दिया जाएगा। अफसरों के अनुसार अभी डाटा को कंपाइल किया जा रहा है।
Central Board of Secondary Education (CBSE) Class 12 exam results announced. Overall Pass Percentage is 88.78%. pic.twitter.com/MKswRe5NpA
— ANI (@ANI) July 13, 2020
छात्र-छात्राएं इसका परिणाम वेबसाइट www.cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बच्चों को रिजल्ट के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। पहले सीबीएसई ने रिजल्ट घोषित करने की तिथि 15 जुलाई रखी थी, लेकिन आज अचानक परिणाम घोषित कर दिया गया। वहीं, दोपहर रिजल्ट घोषित होते ही काफी देर के लिए सर्वर डाउन हो गया, जिससे स्टूडेंट्स को रिजल्ट देखने में दिक्कत आई। रिजल्ट की जानकारी मिलते ही बधाई का दौर भी शुरू हो गया।
बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में इस बार चंडीगढ़ को अलग से दिखाया गया है। चंडीगढ़ का पास प्रतिशत 92.04 फीसद रहा। कोरोना महामारी के कारण इस बार सीबीएसई द्वारा कुछ विषयों की परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी, जिसके कारण रिजल्ट को ओवरआॅल परफाॅरमेंस के हिसाब से घोषित किया गया है। सीबीएसई द्वारा दी जानकारी अनुसार 2019 में ओवर आॅल पास प्रतिशत 83.40 फीसद था, जबकि इस बार पास प्रतिशत 88.78 फीसद रहा है। ओवर आॅल रिजल्ट में 5.38 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।
बेटियों ने मारी बाजी
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में इस बार भी बेटियों का दबदबा रहा। सीबीएसई से मिली जानकारी अनुसार 2019 में लड़कियों का पास प्रतिशत 88.70, जबकि 2020 में 92.15 फीसद रहा। उधर, 2019 में लड़कों का पास प्रतिशत 79.40 फीसद जबकि 2020 में यह 86.19 फीसद रहा। ट्रांसजेंडर की पास प्रतिशत इस बार काफी गिरा है। 2019 में 83.33 फीसद से गिरकर यह इस बार 66.67 फीसद रहा।