चीन की गीदड़ भभकी, यदि भारत से युद्ध हुआ तो…..

Chinese-troops_587f35a615bc6यूं तो चीन इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ है कि भारत भी सैन्य शक्ति से किसी से कम नहीं है, बावजूद इसके चीन ने यह भारत को गीदड़ भभकी दी है कि यदि भारत से चीन का युद्ध हुआ तो चीनी सैनिक न केवल दस घंटे में दिल्ली तक पहुंच जायेंगे वहीं भारत को मुँह की भी खानी पड़ेगी।

हालांकि यह बात अलग है कि सोशल मीडिया पर अब चीन का मजाक उड़ाया जा रहा है। चीन के सरकारी मीडिया ने भारत को धमकाया है। बताया गया  है कि चीनी मीडिया ने यह दावा किया है कि दोनों देशों के बीच यदि युद्ध होता है तो भारत को हार मिलेगी क्योंकि चीनी सैनिक पैराशूट के माध्यम से दस घंटे में ही दिल्ली तक पहुंचने की क्षमता रखते है।

गौरतलब है कि चीन इसके पहले भी कई बार धमकी दे चुका है। यह बात अलग है कि भारतीय सीमा में घुसपैठ करने वाले चीनी सैनिकों को भारतीय सेना ने कई बार खदेड़ा है। आपको बता दें कि चीन न केवल भारत के विकास को नहीं पचा पा रहा है वहीं बीते दिनों चीनी सामग्री का होने वाले विरोध से भी चीन भारत से नाराज है, इसलिये चीनी मीडिया को जब भी मौका मिलता है वह भारत के खिलाफ आग उगलने से बाज नहीं आता है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com