पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन – करियर बनाने के लिए एक बेहतर संस्थान

aid21450-728px-Become-a-Fashion-Designer-Step-1-Version-4_587dd1b9cc642आप जब भी करियर बनाने के लिए किसी न किसी संस्थान का सहारा लेते है तो आप दाखिला लेने से पहले उस संस्थान के बारे में अच्छी तरह जानकारी हासिल करें, वहां के वातावरण, पढ़ाई का स्टेटस, और साथ ही साथ अन्य एक्टिविटी के बारे में जानें. क्योंकि वातावरण का जीवन में बहुत गहरा असर होता है. अब आइए हम आपको एक बेहतर संस्थान से अवगत कराते है. जो आपके करियर के लिए बेहतर होगा.

कॉलेज का नाम: पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन, दिल्ली

कॉलेज का विवरण : पर्ल एकेडमी की स्थापना 1993 में हुई थी. इस कॉलेज की ब्रांच दिल्ली के अलावा जयपुर, चेन्नई, नोएडा और मुंबई में भी स्थित हैं. इंडिया टुडे -नीलसन सर्वे के अनुसार देशभर के फैशन कॉलेजों में दिल्ली का पर्ल एकेडमी दूसरे स्थान पर है.

संपर्क करें : पर्ल एकेडमी, ए-21/13, नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया, फेज -2, नई दिल्ली-110028
फोन : 011 – 49807100
ईमेल : [email protected] वेबसाइट :www.pearlacademy.com/delhi-campus/

यह कॉलेज इंटीरियर डिजाइन में निम्नलिखित कोर्स सिखाता है:

कोर्स का नाम : बीए ऑनर्स इंटीरियर आर्किटेक्चर एंड डिजाइन
डिग्री: बीए

अवधि: 4 साल
योग्यता : कम से कम 50 फीसदी अंक के साथ 12वीं पास
सीट: 30
कोर्स का विवरण: इस कॉलेज में सोशियो- कल्चरल स्टडीज, प्रिंसिपल्स ऑफ इंटीरियर डिजाइन, डिजाइन कांसेप्ट्स, टूल्स एंड टेकनीक एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं.

कोर्स का नाम : बैचलर ऑफ आर्ट्स इन इंटीरियर प्रोडक्ट डिजाइन
डिग्री: बीए
अवधि: 4 साल
योग्यता : कम से कम 50 फीसदी अंक के साथ 12वीं पास

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com