हाल में कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने दमदार स्मार्टफोन की पेशकश करते हुए galaxy c7 pro को आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया है. इसे कंपनी की चीन स्थित वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. जहा से यूज़र्स इसके लिए प्रीऑर्डर कर सकते है. इसकी कीमत $199 (लगभग 13,600 रुपए) बताई जा रही है. इसे रोज पिंक, आर्कटिक ब्लू और मेपल लीफ गोल्ड रंग में उपलब्ध करवाया जायेगा.
galaxy c7 pro के स्पेसिफिकेशन में 5.7 इंच की 1080p सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलौ ऑपरेटिंग सिस्टम, 2.2GHz अॉक्टा कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64जीबी इनबिल्ट स्टोरेज आदि दिए गए है. इसकी मेमोरी को बढाकर 256GB तक भी किया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें f/1.9 अपर्चर से लैस 16-मेगापिक्सेल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है जो 30 फ्रेम्स पर सेकंड की स्पीड से फुल एच.डी वीडियो को कैप्चर कर सकता है. इसके अलावा पावर बैकअप के लिए 3300mAh की बैटरी दी गयी है. भारत में इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नही दी गयी है.