उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने NSG, CISF की तर्ज पर राज्य में उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (UPSSF) के गठन का ऐलान किया है.
इस बल का प्रयोग मुख्य रूप से मेट्रो, एयरपोर्ट, औद्योगिक इकाइयों, बैंकों, वित्तीय संस्थानों, ऐतिहासिक, धार्मिक स्थानों और जिला अदालतों में किया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (UPSSF) के गठन का फैसला लिया गया. इस क्रम में सीएम योगी ने राज्य में UPSSF के गठन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
सीएम योगी ने कहा, हालिया मांग के अनुसार मेट्रो, एयरपोर्ट, औद्योगिक संस्थानों, बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों आदि के साथ-साथ जनपदीय न्यायालयों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रशिक्षित बल की जरूरत है. इसके मद्देनजर एक स्पेशल सिक्योरिटी फोर्ट के गठन की जरूरत है, जो प्रोफेशनल ढंग से सुरक्षा कार्यों को संपन्न करे.
सीएम योगी ने कहा, उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल की स्पेशल ट्रेनिंग कराई जाए. उन्हें आधुनिक सुरक्षा प्रणाली और सुरक्षा उपकरणों की जानकारी दी जाए.
यह बल उत्तर प्रदेश में मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, औद्योगिक संस्थानों, बैंकों, वित्तीय संस्थानों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, ऐतिहासिक, धार्मिक व तीर्थ स्थलों और अन्य संस्थानों, जनपदीय न्यायालयों आदि की सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
