जल्द ही आप फीचर फोन से प्वॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) की तरह डिजिटल भुगतान कर सकेंगे। केंद्र सरकार सामान्य फीचर फोन से डिजिटल भुगतान की नई तकनीक को बढ़ावा देने के लिए कई कंपनियों से बात कर रही है।
– ध्वनि तरंग और नियर फील्ड कम्युनिकेशन की तकनीक से सामान्य मोबाइल फोन, स्मार्टफोन और टैबलेट मोबाइल प्वाइंट ऑफ सेल यानी एमपीओएस में बदल जाता है।
– एमपीओएस होने के बाद चार सेंटीमीटर की दूर रखे दो फीचर फोन से भी नगद रहित लेने-देन संभव हो जाता है।
– देसी स्टार्टअप टोनटैग के एप में ध्वनि तरंगों से डिजिटल भुगतान होता है। टोनटैग के संस्थापक कुमार अभिषेक के मुताबिक देश में 20 फीसदी मोबाइल यूजर के पास ही स्मार्टफोन है।
– वहीं बिना इंटरनेट के कोई भी कोई भी मोबाइल एप फीचर फोन पर डाउनलोड करना संभव नहीं है। इसलिए बड़ी आबादी को डिजिटल लेन-देन से जोड़ने के लिए फीचर फोन के लिए कैशलेस तकनीकों की जरूरत है।
– ध्वनि तरंग की तकनीक फीचर और स्मार्टफोन दोनों के लिए होंगी। स्मार्टफोन से लेने-देने के लिए बस एक टच करना होगा। फीचर फोन में एक टोल फ्री नंबर डायल करना होगा फिर इंटरेक्टिव वायस रिस्पांस के दिशा-निर्देश का पालन करना होगा
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal