घरेलू वायदा बाजार में कारोबार के दौरान सोने की कीमतें सोमवार को बढ़त के साथ अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बढ़ने और भारत-चीन के बीच एलएसी पर तनाव के कारण सोने की कीमतों में यह बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। वहीं, वैश्विक स्तर पर भी सोना सोमवार को बढ़त के साथ एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों से वैश्विक अर्थव्यवस्था में रिकवरी में देरी को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। यही कारण है कि निवेशकों का रुख सेफ हैवन समझे जाने वाले सोने की तरफ हो रहा है।
उच्चतम स्तर पर घरेलू वायदा भाव
एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव सोमवार सुबह 339 रुपये की बढ़त के साथ 48,276 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। यह इस सोने का अब तक का उच्चतम स्तर है। इसी तरह पांच अक्टूबर 2020 के सोने का वायदा भाव भी सोमवार सुबह अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इस सोने का वायदा भाव सोमवार सुबह 378 रुपये की बढ़त के साथ 48,451 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
वैश्विक कीमतें एक महीने के उच्च स्तर पर
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, सोमवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.80 फीसद या 14 डॉलर की बढ़त के साथ 1,767 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, सोने की हाजिर कीमत इस समय 0.47 फीसद या 8.11 डॉलर की बढ़त के साथ 1,751.98 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।
चांदी में अच्छी-खासी तेजी
चांदी की कीमतों में भी सोमवार सुबह अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स पर सोमवार सुबह तीन जुलाई 2020 की चांदी का वायदा भाव 0.99 फीसद या 480 रुपये की बढ़त के साथ 49,116 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा 31 अगस्त 2020 की चांदी का वायदा भाव इस समय 0.90 फीसद या 445 रुपये की बढ़त के साथ 49,985 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, चार सितंबर 2020 की चांदी का वायदा भाव इस समय एमसीएक्स पर 0.99 फीसद या 489 रुपये की बढ़त के साथ 49,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
वैश्विक बाजार में भी चमकी चांदी
वैश्विक स्तर पर भी सोमवार सुबह चांदी की कीमतों में बढ़त देखी गई है। सोमवार सुबह चांदी का वायदा भाव कॉमेक्स पर 1.18 फीसद या 0.21 डॉलर की बढ़त के साथ 18.24 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत इस समय 1.37 फीसद या 0.24 डॉलर की बढ़त के साथ 17.87 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।