मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में राज्यसभा (rajya sabha) की 3 सीटों में से भले ही बीजेपी ने 2 सीटों पर कब्जा जमा लिया हो, लेकिन संख्या बल में कम होने के बाद भी सबसे ज्यादा 57 वोट कांग्रेस के दिग्विजय सिंह (digvijay singh) को मिले. पार्टी अब इसे उपचुनाव में कैश कराएगी.
राज्यसभा के नतीजों पर कांग्रेस इस बात को लेकर उत्साहित है कि दिग्विजय सिंह के पक्ष में 54 वोट तय होने के बाद भी 57 वोट डाले गए. वो मानती है कि ये दिग्विजय सिंह की चुनावी रणनीति और बीजेपी की अंतर्कलह का नतीजा है. कांग्रेस का कहना है ग्वालियर चंबल इलाके में महाराजा के खिलाफ राजा पार्टी का बड़ा चेहरा होंगे और बीजेपी की अंतर्कलह उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का प्रमुख कारण साबित होगी.
बीजेपी की स्थिति
राज्यसभा चुनाव नतीजों पर नज़र डालें तो बीजेपी को कुल 111 वोट मिले. उसे कुल 2 वोट का नुकसान हुआ.एक क्रॉस वोटिंग से और दूसरा रिजेक्ट होने के कारण बेकार गया. हालांकि बीजेपी का साथ तीन निर्दलीय, एक सपा और दो बसपा विधायकों ने दिया जिन्होंने बीजेपी के पक्ष में वोट किया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal