कियारा आडवाणी ने अपने पिता के बर्थडे पर उन्हें सोशल मीडिया पोस्ट करके विश किया है. कियारा ने अपने पापा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में से कुछ नई तस्वीरें हैं लेकिन कुछ तस्वीरें उनके बचपन की हैं. इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. महज 1 घंटे के भीतर इन्हें 6 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.
पहली तस्वीर कियारा किसी रेस्त्रां के बिलिंग काउंटर के पास खड़ी हुई हैं और उनके पिता पीछे खड़े हैं. दूसरी तस्वीर कियारा के बचपन की है और वह अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं.
तीसरी तस्वीर में नन्हीं कियारा को उनके पिता ने गोद में उठाया हुआ है. कियारा ने इन तस्वीरों को एक खूबसूरत कैप्शन के साथ पोस्ट किया है.
कियारा ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, “वो हमेशा मेरे पीछे खड़े होते हैं और मैं हमेशा अपने पापा की बेटी हूं. हैप्पी बर्थडे पापा.” वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार नेटफ्लिक्स की फिल्म गिल्टी में नजर आई थीं.
इस फिल्म में उनका बिलकुल अलग अवतार देखने को मिला था. इसके अलावा उन्होंने इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम के गाने कुड़ी नू नचने दे में भी स्पेशल अपीयरेंस दिया था.
कियारा की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उनके पास प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं है. इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज होनी थीं जो कि कोरोना के चलते पूरी तरह अटक गई हैं. कियारा जल्द ही फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब, इंदू की जवानी, शेरशाह और भूल भुलैया 2 में काम करती नजर आएंगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
