21 जून को सूर्यग्रहण के चलते माता वैष्णो देवी की आरती के समय में हुआ बड़ा बदलाव

सूर्यग्रहण के चलते 21 जून को माता वैष्णो देवी की आरती के समय में बदलाव किया गया है। अब आरती सुबह 6.20 बजे के बजाय दोपहर 2.20 बजे होगी।

इस बीच योगनिद्रा एकादशी, सर्वार्थ सिद्धि योग और अश्विनी नक्षत्र के शुभ अवसर पर मंगलवार को पवित्र गुफा के पास नव चंडी यज्ञ का आयोजन किया गया।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से हर साल की भांति इस बार भी आयोजित यज्ञ में पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ पूर्ण आहुति डाल कर देश-दुनिया में अमन-शांति की कामना की।

बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि शांति, समृद्धि और मानवता के स्वास्थ्य के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया था, जो पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया।

कोरोना महामारी के चलते मां वैष्णो देवी की पवित्र यात्रा को 18 मार्च को स्थगित कर दिया था।  हालांकि पूजा, आरती और अन्य अनुष्ठान जारी हैं। भक्तों के लिए लाइव आरती और मां की पवित्र पिडिंयों के दर्शन रोजाना सुबह-शाम करवाए जा रहे हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com