चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. कोरोना मामले दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण दुनियाभर में मृतकों की तादाद चार लाख के करीब पहुंच गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में अब तक 399642 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.
दुनियाभर में अब तक 6889889 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका शीर्ष पर है.
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में अब तक 1.07 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से हुई मौतों के मामले में 40000 से अधिक मौतों के साथ ब्रिटेन दूसरे नंबर पर है.
इटली में अब तक 33000 से अधिक, ब्राजील में 32000, फ्रांस में 29000, स्पेन में 27000, मेक्सिको में 11000 से अधिक नागरिक कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा बेल्जियम में 9500, जर्मनी में 8600, ईरान में 8000 और कनाडा में 7500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
अमेरिका में कोरोना पीड़ितों की तादाद 19 लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं, ब्राजील में 5.84 लाख से अधिक, रूस में 4.3 लाख, ब्रिटेन में 2.8 लाख, स्पेन में 2.4 लाख और इटली में 2.33 लाख से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इसके अलावा पेरू में 1.79 लाख, टर्की में 1.67 लाख और ईरान में कोरोना संक्रमण के लगभग 1.60 लाख मामले सामने आ चुके हैं.
भारत में भी अब तक 6642 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. वहीं, मरीजों की तादाद भी प्रतिदिन तेजी से बढ़ रही है. देश में अब तक कोरोना के 236657 मामले सामने आ चुके हैं.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार ने देश में लॉकडाउन लागू किया था. दो महीने से अधिक समय बाद अब लॉकडाउन में ढील दी जा रही है. हालांकि फिर भी कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगता नजर नहीं आ रहा.