लंबी दूरी की रेस में उत्तराखंड से एक और खिलाड़ी ने नेशनल में जलवा कायम किया है। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बागेश्वर के भगवान सिंह ने रजत जीता है।
20 किमी वॉक रेस में भगवान सिंह ने रजत जीता है..
कोयम्बटूर में शनिवार को पुरुष वर्ग की 20 किमी वॉक रेस एथलेटिक्स एक्सीलेंसी सेंटर देहरादून के खिलाड़ी भगवान सिंह रावल ने एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी की टीम से शिरकत की। मूल रूप से बागेश्वर के नदी गांव के निवासी भगवान ने 1 घंटा 33 मिनट का समय लेकर रेस पूरी करते हुए रजत पदक जीता।
भगवान ने जीत के बाद कामयाबी का श्रेय कोच अनूप बिष्ट को दिया। गौरतलब है कि अनूप रियो ओलंपिक में 20 किमी वॉक रेस में 13वां स्थान हासिल करने वाले उत्तराखंड के एथलीट मनीष रावत के कोच हैं।