पकिस्तान का मिशन World Cup 2019

pakistan_587716dc9b18eपाकिस्तान की नज़रे की इस वक़्त 2019 में होने वाले विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाइ करने पर है. हलाकि पाक टीम अभी वनडे रैंकिंग से काफी पीछे है वही उसका ब्रिसबेन में पांच वनडे मैचों की सीरीज 13 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू होने जा रही है.

बता दे कि विश्व कप में सीधे कालीफाई होने के लिए पाक आठवे स्थान पर है. साथ ही पाक बंगलादेश से दो अंक भी पीछे है. वही इंग्लैंड 30 सितंबर 2017 को आइसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप सात टीमें 2019 विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाइ कर लेंगी. इस रैंकिंग में जिन चार क्रिकेट टीम की रैंकिंग सबसे कम और आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग की छह टीमों यानी कुल 10 टीमों के बीच 2018 में विश्व कप क्वालीफायर में भिड़ंत होगी,  इस टूर्नामेंट की टॉप 2 टीमें विश्व कप 2019 में हिस्सा लेंगी
                        
वही अगर पकिस्तान को सीधे कालीफाई  में पहुचना है तो उसे  4-1 से जीत दर्ज करनी होगी  दूसरी तरफ दुनिया की तीसरे नंबर की टीम भारत जब 15 जनवरी से पुणे में तीन मैचों की श्रृंखला में पांचवें नंबर की टीम इंग्लैंड से भिड़ेगा तो उसका इरादा दूसरे नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका और अपने बीच अंकों के अंतर को कम करना होगा

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com