अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा आज शिकागो में विदाई भाषण देते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि घर आकर अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि बदलाव तभी होता है जब आम आदमी इससे जुड़ता है। आम आदमी ही बदलाव लाता है। हर रोज मैंने लोगों से कुछ न कुछ सीखा। हमारे देश के निर्माताओं ने हमें अपने सपने पूरे करने के लिए आजादी दी। हमारी सरकार ने यह प्रयास किया कि सबके पास आर्थिक मौका हो। हमने यह भी प्रयास किया कि अमेरिका हर चैलेंज का सामना करने के लिए तैयार रहे। ओबामा ने कहा कि मैंने रोज आपसे सीखा, आप लोगों ने मुझे एक अच्छा इंसान और बेहतर प्रेसिडेंट बनाया।
राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि अगर दुनिया में आजादी का दायरा सिकुड़ेगा तो हमारी अपनी आजादी खतरे में होगी। साथ उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिम अमेरिकियों के साथ होने वाले भेदभाव को पूरी तरह से खारिज करता हूं। ओबामा ने कहा पिछले 8 सालों में कोई विदेशी आतंकवादी हमला नहीं हुआ। ओबामा ने कहा कि राजनीति विचारों की लड़ाई है। हमारे लोकतंत्र की यही खूबी है।
-अमेरिकी जनता ने बराक ओबामा के पहुंचने पर किया जोरदार स्वागत किया।
-उन्होंने कहा कि लोगों के संदेश से मिशेल और मैं काफी भावुक हुए।
-शिकागो में लोगों को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि घर आकर अच्छा लग रहा है.
-आज मेरे लिए सबको धन्यवाद देने का दिन है।
-बतौर राष्ट्रपति आठ साल में मैंने जनता से किए सारे वादे पूरे किए।
-10 दिनों में यहां सत्ता हस्तांतरण होगा।
-लोगों की वजह से अमेरिका एक मजबूत और बेहतर राष्ट्र बना है।
–व्यापार में केवल खुलापन ही नहीं होना चाहिए बल्कि वह न्यायसंगत भी होना चाहिए।
-अगर हम सबके लिए मौके उपलब्ध नहीं कराएंगे तो भविष्य में दिक्कत ही पैदा होंगी।
-अगर हम अप्रवासियों के बच्चों में निवेश नहीं करेंगे तो हम अपने बच्चों का भविष्य खऱाब करेंगे।
-पिछले 8 सालों में एक भी विदेशी आतंकी हमला नहीं हुआ।
-पिछले सालों में सभी वर्गों की आय में समान वृद्धि हुई।
गौरतलब है कि हाल में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनावों में डेमोक्रैट्स को हार का सामना करना पड़ा था और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की थी। डेमोक्रैट्स की ओर से हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार थीं। 20 जनवरी 2017 को ओबामा का व्हाइट हाउस में आखिरी दिन होगा।