वियतनाम में एक व्यक्ति के पेट का ऑपरेशन कर 18 साल बाद कैंची निकाली गई है। 1998 में वियतनाम के मा वान न्हाट सड़क हादसे के शिकार हो गए थे।
तब गंभीर रूप से घायल वान की डॉक्टरों ने सर्जरी की थी लेकिन सर्जरी करते वक्त डॉक्टरों की लापरवाही से एक कैंची वान के पेट में ही छूट गई थी। अब 18 साल बाद इस कैंची को डॉक्टरों ने बाहर निकाला है।
इस इलाज में उनकी मदद करने वाले एक एनजीओ ने बताया कि हाल ही में अल्ट्रासाउंट टेस्ट करवाया गया था, जिसमें पता चला की करीब 15 सेमी लंबी कैंची वान के पेट की अंदर ही रह गई है। इस कैंची को निकालने के लिए डॉक्टरों ने तीन से चार घंटे तक ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद न्हाट की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है।
वियतनाम स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि न्हाट ने तकरीबन दो दशक तक आम इंसान की तरह खाया, पीया और उन्हें इन सालों में किसी भी तरह की कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई। हालांकि बीते कुछ दिनों से उन्हें पेट दर्द की शिकायत थी, तब जांच में इस कैंची का खुलासा हुआ। अब उन डॉक्टरों की तलाश की जा रही है, जिन्होंने यह सर्जरी की थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal