जाने फ़ूड प्वाइज़निंग से बचने के तरीको के बारे में

food_586a9f5bef01bअगर फलों और सब्जियों को अच्छी तरह धोया जाए और पूरी तरह पकाया जाए तो फूड पॉयजनिंग करने वाले ज्यादातर बैक्टीरिया से बचा जा सकता है. “खाने से होने वाली बीमारियां या फूड पॉयजनिंग ऐसा खाना खाने से होती हैं, जिसमें बैक्टीरिया या उनके जहरीले तत्व मौजूद होते हैं. वायरस और परजीवी भी इसका कारण बन सकते हैं. कच्चे मांस, पॉल्ट्री उत्पाद और अंडे माइक्रोब्स से होने वाली बीमारियां ला सकते हैं. लेकिन इन दिनों खाने की चीजों से होने वाली ज्यादातर बीमारियां ताजा फलों और सब्जियों से होती हैं.”

फूड पॉयजनिंग से पेट दर्द, जी मिचलाना, सिर दर्द, चक्कर, उल्टी, डायरिया और डीहाईड्रेशन आदि हो सकता है. इसके लक्षण दूषित खाना खाने के कुछ घंटों से लेकर कई दिनों तक नजर आ सकते हैं.

घर में फूड पॉयजनिंग से इस तरह बचें

1-फल, बर्तन और हाथ अच्छी तरह धोएं.

2-कच्चे खाने को खाने के लिए तैयार खाने से अलग रखें.

3-खाना सुरक्षित तापमान पर ही पकाएं.

4-खराब होने वाले खाद्य पदार्थो को खरीदने और बनाने के दो घंटे के अंदर फ्रीज में रखें.

5-खाने को सुरक्षित तरीके से डिफ्रोस्ट करें.

6-अगर खाने के खराब होने की शंका हो तो उसे फेंक दें.

7-सड़कों पर मिलने वाले खुले में रखे कटे हुए फल और सबिज्यां ना खाएं.

8-बिना उबाले पानी न पीएं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com