आमिर खान: बेंगलुरू में लड़कियों से हुई छेड़छाड़ की घटना निंदनीय….

img_20170104111938नए साल के मौके पर बेंगलुरू में हुई छेड़छाड़ की घटना की पुरे देश में निंदा हो रही हैं। ऐसे में बॉलीवुड भी अब इस घटना पर दुख जाहिर कर रहा हैं।

सलमान खान के पिता सलीम खान के बाद मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान ने भी बेंगलुरू में हुई छेड़छाड़ की घटना पर दुख जाहिर किया है। आमिर का मानना है कि देश में ऐसी किसी भी घटना का होना हमारे लिए बड़े ही दुख की और शर्म की बात है।
सत्यमेव जयते वाटर कप के इवेंट के मौके पर जब आमिर खान से बेंगलुरू में हुई छेड़छाड़ की घटना के बारें में पुछा गया तो आमिर ने कहा है कि राज्यों की सरकारों को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। क्योंकि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए केवल एक कदम से काम नहीं चल सकता है।
इस मौके पर आमिर खान ने अमेरिका का उदाहरण देते हुए बताया कि अगर अमेरिका में ऐसी कोई घटना होती है तो 2 या 3 महीने के अंदर ही अपराधी को सजा सुना दी जाती है और केस बंद हो जाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की जबतक इस तरह के बदलाव लाने की शुरुआत नहीं होगी, तब तक बड़े बदलाव लाना संभव नहीं है। ऐसे में कानून को मजबूत बनाने की जरूरत है क्योंकि आज के जमाने में लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले लोग सोचते हैं कि वो आसानी से बच निकलेंगे।
इसके साथ ही आमिर ने कहा कि अगर घटना को अंजाम देने वालों को 2 से 3 महीने में सजा मिलने लगे तो महत्वपूर्ण बदलाव आएंगे, क्योंकि ऐसा होने पर लोगों के अंदर डर पैदा होगा जो कि बेहद जरूरी है। बेंगलुरू में हुई छेड़छाड़ की घटना की नई नहीं है नए साल या किसी त्यौहार के मौके पर इससे पहले भी कई शहरों में ऐसी घटनाएं सामने आते रही हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com