अगर आप किसी संस्था से ITI पास या डिप्लोमा पास हैं तो, इन युवाओं के लिए अब नौकरी पाने का एक अच्छा अवसर होगा। जिसके लिए कई रिक्तियां विभिन्न केंद्र व राज्य सरकार के विभागों द्वारा निकाली गईं है। इनमें से टेक्निशियन, फिटर, ऑपरेटर, सर्वेयर व अन्य के कुल 1000 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
ITI पास या डिप्लोमा पास छात्रों के लिए निकली नौकरी
वहीं मुंबई पोर्ट ट्रस्ट ने 2016-17 के ट्रेड अप्रेंटिस प्रोग्राम के लिए ITI पासआउट हो चुके छात्रों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। बता दें कि योग्य उम्मीदवार अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ 20 जनवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। इतना ही नहीं फर्टिलाइजर्स एंड कैमिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड (एफएसीटी), उद्योग मंडल ने और भी अनुशासनों के लिए टेक्नीशियन एप्रेंटिस और ट्रेड अप्रेंटिस के पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण/आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार इस वेबसाइट www.fact.co.in के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि अभ्यर्थियों को 02 से 07 जनवरी 2017 के बीच दिए गये तिथि को निर्धारित समय पर लिखित परीक्षा देनी होगी। वहीं मुख्यालय बेस कार्यशाला समूह ईएमई ने इलेक्ट्रीशियन और अन्य 73 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसके लिए योग्य उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशन के तारीख से 21 दिनों के भीतर आवेदन भेज सकते हैं