नई दिल्ली : दीवाली के बाद रबी फसलों की बुवाई की तैयारियां गति पकड़ेगी. इस बीच केंद्रीय मंत्रिमंडल इस मौसम में दलहनों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों (एमएसपी) में वृद्धि करने पर विचार कर सकता है. इस बारे में कृषि मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि रबी फसलों के एमएसपी के संबंध में कृषि मंत्रालय के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल में किसी भी समय रखा जा सकता है क्योंकि ठण्ड की फसलों की बुवाई इस महीने शुरू होगी.
बता दें कि दलहनों को छोड़कर कृषि मंत्रालय ने 2016-17 के लिए ठण्ड की फसलों के एमएसपी के बारे में कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सभी सिफारिशों को मंजूरी दे दी है. सूत्रों ने बताया कि एक मंत्रिमंडलीय परिपत्र के अनुसार मंत्रालय ने सीएसीपी द्वारा सुझाए गए दलहन के एमएसपी से ऊपर 200 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देने का प्रस्ताव किया है.
जिसके बाद चना और मसूर के समर्थन मूल्य में कुल वृद्धि इस वर्ष 600 रुपये प्रति क्विंटल की हो जाएगी. इसी तरह सरकार 2016-17 के लिए गेहूं का एमएसपी 100 रुपये बढाकर 1,625 रुपये प्रति क्विंटल कर सकती है.