केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कश्मीरी पंडितों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 19 जनवरी 1990 को पाकिस्तान के इशारे पर जम्मू-कश्मीर से पंड़ितों को निकालने का काला इतिहास बना था. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बापू की आवाज को स्वीकार किया है. हिंदुस्तान की जनता ने जो वचन दुनिया को दिया था, उसको पूरा किया गया है.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के लिए जनता ने अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसद को आशीर्वाद दिया. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी संसदीय सीट से सांसद हैं.
पाकिस्तान और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि पाकिस्तान में जो हुआ, उस पर कांग्रेस के कान में जूं तक नहीं रेंगी. कांग्रेस उस समय कुछ नहीं बोलती थी, जब पाकिस्तान में बेटियों का बलात्कार और जबरन शादी हो रही थी.
जब पाकिस्तान में ईसाइयों के धर्मिक स्थल पर बम विस्फोट हुआ था, तब सोनिया गांधी नहीं रोई थीं, लेकिन बटला हाउस कांड पर उनको रोना आ गया था.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ‘मैं देश के पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने बेटियों के सम्मान के लिए यह कानून लाया, जिनकी चीखें कांग्रेस ने नहीं सुनी थी.
अंग्रेजों ने भारत का विभाजन किया और उसी को कांग्रेस ने अपना आदर्श बना लिया. कांग्रेस पार्टी ने धर्म के नाम पर देश का बंटवारा इसलिए स्वीकार किया, क्योंकि उनको अपने परिवार के एक सदस्य को प्रधानमंत्री बनाना था. देश का विभाजन देशहित में नहीं, बल्कि परिवारवाद में किया गया.’