Lava ने किया 2020 का बड़ा धमाका

लंबे समय के बाद टेक कंपनी लावा (Lava) ने जेड 71 (Lava Z71) स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके लिए रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है, जिससे ग्राहकों को फायदा होगा।

फीचर्स की बात करें तो इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी दी गई है। वहीं, यह फोन रेडमी 8 और रियलमी 5 आई जैसे डिवाइसेज को कड़ी टक्कर देगा।

लंबे समय के बाद टेक कंपनी लावा (Lava) ने जेड 71 (Lava Z71) स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके लिए रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है, जिससे ग्राहकों को फायदा होगा।
फीचर्स की बात करें तो इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी दी गई है। वहीं, यह फोन रेडमी 8 और रियलमी 5 आई जैसे डिवाइसेज को कड़ी टक्कर देगा। तो चलिए जानते हैं लावा जेड 71 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…
कंपनी ने इस फोन के दो जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 6,299 रुपये के प्राइस टैग के साथ बाजार में उतारा है। लावा जेड 71 को स्टील ब्लू और रूबी रेड कलर ऑप्शन के साथ ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीद जा सकेगा।
ऑफर्स की बात करें तो जियो के ग्राहकों को इस फोन की खरीदारी करने पर 1,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। हालांकि, यह कैशबैक 50 रुपये के 24 वाउचर्स के रूप में दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी 50 जीबी अतिरिक्त डाटा भी देगी।
कंपनी ने इस फोन में 5.7 इंच की डिस्प्ले दी है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। लावा जेड 71 में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो ए 22 एसओसी और दो जीबी रैम का सपोर्ट मिलेगा।
वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो इसमें दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। साथ ही यूजर्स 5 मेगापिक्सल वाले कैमरा से शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।
कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, ओटीजी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इसमें 3,200 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com