
मुंबई : की लोकल ट्रेन में एक बार फिर ब्लास्ट की आवाज गूंज उठी। ब्लास्ट के बाद लोग इतना डर गए कि ट्रेन से कूद गए।
आइए बताते हैं मामला क्या है, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की जान लोकल ट्रेन में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। इन ट्रेनों में इतनी ज्यादा भीड़ होती है कि कई बार लोगों को ट्रेन की छत में भी बैठना पड़ जाता है, ऐसे में जानलेवा हादसे भी हो जाते हैं।
मुंबई के तिलक नगर स्टेशन पर हुए हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, फुटेज में दिख रहा है कि लोकल ट्रेन के ऊपर बैठकर कुछ लोग सफर कर रहे थे कि अचानक उस दौरान अब्दुल रहमान नाम का एक व्यक्ति ओवर हेड वायर से चिपक गया, जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ. धमाके के बाद ट्रेन रुक गई। धमाके की आवाज सुनकर छत पर बैठे बाकी लोग अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन की छत से नीचे पटरी की ओर छलांग लगा दिए। लगभग 30 से 40 लोग अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन की छत से कूद पड़े। बता दें कि जीआरपी और आरपीएफ के जवानों घायल यात्री को सायन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है. इस घटना में बाकी यात्रियों की जान जा सकती थी, लेकिन बड़ा हादसा होने से बच गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal