अब आईफोन भी होगा डुअल सिम

ogस्टेटस सिंबल बने एप्पल एक ऐसी कंपनी है जिसने अभी तक डुअल सिम स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है पर आईफोन के अब डुअल सिम आईफोन लाने की बाते की जा रही हैं

कंपनी अपनी इस पॉलिसी में बदलाव भी कर सकती है। आपको बता दें कि कुछ नए पेटेंट एप्लिकेशन से पता चला है कि एप्पल कंपनी अब आईफोन में डुअल सिम सपोर्ट देने के बारे में सोच रही है। रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल ने डुअल सिम के लिए पेटेंट का आवेदन किया है जिसमें उसकी खासियत बताई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक ऐप्पल को यूनाइटेड स्टेट्स पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस से डुअल सिम टेक्नॉलोजी का पेटेंट पास कर दिया गया है। फोर्ब्स रिपोर्ट के हवाले से एक दस्तावेज का जिक्र है जिसे चाइना स्टेट इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी के अंतर्गत फाइल किया गया है जिसमें डुअल सिम फीचर दर्ज है।
 
भारतीय आईफोन(iPhone) यूजर्स की सबसे बड़ी दिक्कत शायद यह होती है कि इसमें डुअल सिम का ऑप्शन नहीं होता। हाल ही में जब रिलायंस जियो ने अपनी सर्विसेज फ्री करते हुए कदम रखा तो आईफोन यूजर्स काफी परेशान दिखे, क्योंकि वो जियो का मजा भी लेना चाहते थे और अपना पुराना नंबर भी नहीं बदलना चाहते थे। ऐसे में सिंगल सिम होने की वजह से उनको परेशान होना पड़ा।
आपको बता दें कि डुअल सिम वाले स्मार्टफोन भारत जैसे प्रगतिशिल देशों में ज्यादा चलन में हैं। गौरतलब है कि मौजूदा दौर में एप्पल आईफोन का शेयर भारतीय बाजार में काफी कम है और अमेरिका जैसे देशों में इसके टार्गेट यूजर पैसे बचाने के लिए आईफोन नहीं खरीदते और डुअल सिम से उनका कोई लेना-देना भी नहीं होता।
 
ये बात न सिर्फ एप्पल पर लागू होती है बल्कि सैमसंग और मोटोरोला जैसी कंपनियां भी अमेरिका जैसे बाजार में सिंगल सिम वैरिएंट ही लॉन्च करती हैं, जबिक भारत और इंडोनेशिया जैसे देशों में उसी स्मार्टफोन का डुअल सिम वैरिएंट लेकर आती हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com